ऑल हरियाणा पुलिस गेम्स में प्रधान सिपाही इखलास ने 2 स्वर्ण 1 रजत पदक जीता
• नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने किया सम्मानित
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला के ग्वारका गांव निवासी एवम प्रधान सिपाही इखलास ने 44वीं ऑल हरियाणा पुलिस गेम्स में 2 स्वर्ण 1 रजत पदक जीतकर मेवात और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। इखलास कि इस कामयाबी पर जहा नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने प्रससी पत्र देकर सम्मानित किया है वही लोगो ने उनको मुबारकबाद दी है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्वाराका गांव (तावडू) के रहने वाले द्वितिय बटालियन आई.आर.बी के प्रधान सिपाही इखलास ने पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में आयोजित की गई 44वीं ऑल हरियाणा पुलिस गेम्स में 10 किलोमीटर रेस व 21.9 हाफ मैराथन में भाग लेते हुए 2 स्वर्ण पदक तथा 5 किलोमीटर रेस में भाग लेते हुए एक रजत पदक जीता हैं । प्रधान सिपाही इखलास की कामयाबी पर बृहस्पतिवार को नरेन्द्र बिजारनिया पुलिस अधीक्षक नूंह एवं कमाण्डेंट द्वितिय बटालियन आई.आर.बी ने लघु सचिवालय नूंह स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना
एं दी ।
No Comment.