अकांक्षी जिला नूंह के खंड पुनहाना के हेड टीचर्स के साथ शिक्षा संबंधी मुद्दों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
तसलीम अलवी
पुनहाना,
कैवल्य एजुकेशन और टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड के द्वारा अकांक्षी जिला के अकांक्षी ब्लॉक पुनहाना के चयनित डेमो स्कूल के हेड टीचर्स का पुनहाना के बीईओ ऑफिस में शिक्षा संबंधी अहम मुद्दों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
इस कार्यशाला में 30 डेमो स्कूल के हेड टीचर्स और शिक्षा अधिकारी व अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल हुए इस कार्यशाला का उद्देश्य था स्कूल के प्रगति और विकाश के साथ बच्चो का सर्वांगीण विकास में बढ़ावा देना इस कार्यशाला में सबसे पहले, हेड टीचर्स ने स्कूल के विजन और मिशन के बारे में प्रस्तुत किया उन्होने बताया की शिक्षा में समृद्धि और सभी विद्यार्थियों का विकाश उनकी प्राथमिकता है इसके साथ ही केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के एसपीएम नरेन्द्र ने बताया की बच्चो के लिए आधार भूत बुनियादी शिक्षा का होना उतना ही जरूरी है जितना कि किसी भी घर के लिए स्तंभ का होना उनके भविष्य को संवारने और सुरक्षित रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हेड टीचर्स किसी भी स्कूल का प्रबंधक और स्कूल के सम्पूर्ण गतिविधियों का संचालन कर्ता होते हैं वे स्कूल के प्रक्रिया पर पैनी नजर रखते हैं और स्कूल के वातावरण को शिक्षण कार्य बनाने के लिए महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं वही पर पुनहाना के प्रोग्राम लीडर चन्दन जी ने डेमो स्कूल के छात्रों के बेसलाइन डाटा को अवलोकन कर उनके परिणाम को साझा किया तथा उनके बेहतर विकाश के लिए भिन्न भिन्न तरीकों के साथ बातचित किया इसके साथ कार्यशाला में हेड टीचर्स के साथ बच्चो के शिक्षण में सुधार के लिए रचनात्मक क्रियाकलाप किया गया और कार्यशाला में निपुण भारत मिशन पर चर्चा हुई, साथ ही टीचर गाइड और वर्कबुक पर कार्य कर बच्चों का सीखना कैसे बढाया जा सकता है, इस पर भी विमर्श हुआ शिक्षकों ने बच्चों को निपुण बनाने के लिए क्या क्या गतिविधियां की जा सकती है, इस पर उपसमूह में कार्य कर प्रस्तुतीकरण किया गया इसके साथ ही छात्रों में गतिशील विकास के लिए एक बड़े पैमाने पर चर्चा हुआ इसमें हेड टीचर्स के बीच सुझाव और प्रतिभागिता के बारे में बात किया इसमें समुदाय के सदस्यों और प्रबंधन को के बीच में सक्रिय सहयोग और सामाजिक समरसता के विचार व्यक्त हुए कार्यशाला के दौरान अध्ययन स्थल की सुविधाओं और सहजता के विषय में भी चर्चा हुई हेड टीचर ने नए तरीके और उपाय बताएं जैसे कि डिजिटल शिक्षा के लिए उपकरणों का उपयोग आधुनिक पुस्तकालयों का निर्माण और अधिकारियों के संगठन का विस्तार ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को बेहतर स्थितियों में शिक्षक प्राप्त हो सके इस समारोह के दौरान ही टीचर की प्रशंसा की गई और उन्हें प्रेरित किया गया क्योंकि उन्होंने इस स्कूल की प्रगति और सामाजिक विकास के लिए कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके साथ ही केवल्य एजूकेशन फाउंडेशन के पीएम रियाज , पीएल मनीष जी अब्दुल और फेलो के रूप में सावन , पलक भारद्वाज, अभिजीत व अन्य मौजूद रहे इन्होंने कहा हमारा उद्देश्य पुनहाना ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्रों में सुधार करना है और हम इसके लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। हम सभी में संयम और योगदान को महत्वपूर्ण मानते हैं और ध्यान देना चाहेंगें कि शिक्षा का मामला हमारे समाज की सुदृढ़ता और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके साथ ही कार्यशाला के अंत में आगामी तीन माह की कार्य नीति बनाई गई ।
No Comment.