संकल्प यात्रा के तहत आज होने वाले 7 गांवों के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन प्रसारण होगा – डीसी नूंह
यूनुस अलवी
नूंह,
विकसित भारत-संकल्प यात्रा की कड़ी में कल शनिवार को जिला के 7 गांवों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन का प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि कल शनिवार को खंड नूंह के गांव मालब, खंड फिरोजपुर झिरका के गांव अखनाका, खंड पुन्हाना के गांव पेमाखेड़ा व खंड इंडरी के गांव राहुका में विकसित भारत-संकल्प यात्रा पहुंचेगी तथा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार खंड पिनगवां के गांव ओथा, खंड तावड़ू के गांव कोटा खंडेलवाल व खंड नगीना के गांव करहेड़ा में भी विकसित भारत-संकल्प यात्रा पहुंचेगी और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश सुनाने के साथ योजनाओं का लाभ देना भी सुनिश्चित करेगी। अतः संबंधित गांव के ग्रामीण इस यात्रा में अवश्य पहुंचे तथा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाएं।
No Comment.