अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ लेकर पहुंच रही विकसित भारत-संकल्प यात्रा
– मौके पर ही ग्रामीणा ने ली विकसित भारत की शपथ
यूनुस अलवी
नूंह,
विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को नूंह जिला के गांव सूंध, सादई, किरंज पट्टी व किरंज मेव, सुल्तानपुर, मुबारिकपुर, जलालपुर फिरोजपुर व गांव कामेड़ा में यात्रा पहुंची। यात्रा में सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहित की योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया गया।
जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने गांव सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद एवं अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा सार्थक साबित हो रही है। उन्होंने लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई और पात्र लोगों को योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र व उत्कृष्टï कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
गांव जलालपुर फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा अहम साबित हो रही है। यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं का लाभ लोगों को उनके घर द्वार पर ही मिल रहा
है।

No Comment.