अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 20 नवंबर को
यूनुस अलवी
नूंह,
– केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेेने वाले खिलाडिय़ों का चयन 20 नवंबर को सुबह 10 बजे राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी में आयोजित करवाया जाएगा। जिला खेल अधिकारी वेदप्रकाश लांबा ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी अपने विभाग से यह प्रमाण-पत्र साथ लेकर जाएंगे कि वे अमुक विभाग/कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हैं। उक्त ट्रायल में भाग लेने हेतू जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार की हिदायतों के अनुसार इस सिविल सेवा प्रतियोगिता में बोर्ड, कॉर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी/कर्मचारी भाग नहीं ले सकते
हैं।
No Comment.