नर्सिंग स्टाफ की मांगे पुरी ना होने पर मैडिकल कॉलेज नलहर में काले बिल्ले लगाकर रोष जताया
यूनुस अलवी
नूंह,
जिले के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहर में नर्सिंग ऑफिसर्स यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगाकर अपनी मांगो को मनवाने के लिए हरियाणा सरकार के खिलाफ़ रोष प्रकट किया। यूनियन अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगातार ज्ञापन देकर अपनी मांग पुरी करने के लिए बात कह चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके लिए जिसको लेकर सरकार की गलत नीतियों और गूंगेपन के कारण भारी रोष है ।
नर्सिंग स्टाफ अपनी जान और परिवार की की परवाह किए बिना दिन रात मरीजों की सेवा में लगे रहते और विषम परिस्थिति में खड़े होकर कार्य करते हैं , चाहे वह कोरोना कल हो चाहे अन्य अन्य गंभीर परिस्थिति लेकिन सरकार नर्सिंग स्टाफ की मांगों को दरकिनार कर रही है ।
नर्सिंग कैडर के प्रधान नरेन्द्र सिंह ने बताया की उनकी मुख्य मांग केंद्र के समान 7200 रुपया नर्सिंग भत्ता दिया जाए और सभी पदों के ग्रुप बदले जाएं।
यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट दीप्ति और महासचीव रेखा रानी ने कहा की 11 दिसंबर को हुई पुरे हरियाणा के मेडिकल कॉलेज और कार्यरत स्टाफ नर्सर्स की मीटिंग में निर्णय लिया गया की सरकार को जगाने और रोष जताने के लिए वो पुरे हरियाणा में 15 से 20 दिसंबर तक पूरे काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेगी उसके बाद भी सरकार उनको वार्ता के लिए नहीं बुलाती तो मीटिंग करके आगे की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. इस बार नर्सिस अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई की मूड में है, जिससे वो अपनी मांगो को मनवा कर ही दम
लेगी।
No Comment.