तावडू से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता लियाकत अली चेयरमैन ने रणदीप सुरजेवाला से की मुलाकात।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव खोरी कला से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए माइनॉरिटी चेयरमैन लियाकत अली ने रणदीप सुरजेवाला से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और इस दौरान आने वाले आगामी चुनाव को लेकर खास बातचीत की। लियाकत अली ने बताया कि सोहना तावडू विधानसभा में कैंडिडेट चाहे कोई भी हो लेकिन हमें अबकी बार कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट को ही विजय बनाना है और पूर्ण बहुमत से जीत कर विधानसभा में भेजना है। उन्होंने बताया कि टिकट लाने वाला चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो इससे फर्क नहीं पड़ता, बल्की हर 5 वर्ष में कोई नया नेता आकर हमारी भोली भाली जनता को बहला फुसला कर और बड़े-बड़े वादे कर और वही नेता जीतकर फिर कभी वापस लौट कर नहीं आता है। और ना ही जनता की समस्या और परेशानी को सुनता है।
No Comment.