स्वास्थ्य मंत्री बेशर्मी से अपने पद पर चिपके हुए हैं – उदयभान प्रदेश अध्यक्ष
– मंत्री दो- दो महीने स्वास्थ्य मंत्रालय की फाइलों को नहीं देखते
– नए साल में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जायेगी। उदय भान
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन विधानसभा में सभी मुद्दों पर जबरदस्त तरीके से अपनी बात रखी है और भाजपा को बेनकाब करने का काम किया है। चाहे वो नशे की बात हो या जहरीली शराब की बात हो। काम रोको प्रस्ताव भी नहीं माना गया है। जिसके विरोध में वाक आउट भी किया था। उदयभान ने कहा कि बच्चियों के साथ जो यौन शौषण हो रहा है उस पर हमारे साथियों ने आवाज बुलंद की है।
उक्त विचार शनिवार को नूंह के गांव भाड़स ने व्यक्त किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस अध्यक्ष मामन खान की बेटी की शादी के मौके पर शिरकत करने आए हुए थे।
उदयभान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बेशर्मी से अपने पद पर चिपके हुए हैं। वो दो- दो महीने फाइलों को नहीं देखते स्वास्थ्य मंत्रालय को पूरी तरह चर मरा कर रख दिया गया है। उनके अधिकारी खुल्लर स्वयं मंत्री को बाईपास कर मीटिंग ले रहे हैं। मंत्री जी को कोई पूछ नहीं रहा है जिसको वह सस्पेंड या बाहर करने की बात करते हैं उसको प्रमोशन कर 6 साल के लिए एचपीएससी का मेम्बर बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री अनिल विज में आपसी संबंध भी ठीक नहीं है।
उदयभान ने भाजपा के चौधरी वीरेंद्र सिंह,राव इंद्रजीत सिंह , अरविंद शर्मा पर भी कहा कि वो भी मुख्यमंत्री को लेकर तरह तरह की बात करते रहे हैं।
उदयभान ने दुष्यंत चौटाला को लेकर कहा कि उन्होंने सदन में गलत बयान किया है जिसकी उन्हें माफी मांगनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला वहां से विधायक हैं और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं उनकी बड़ी जिम्मेदारी बनती है। उन्हें सदन में खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए।
उदयभान ने कांग्रेस के प्रदेश संगठन पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही हरियाणा में इसी साल के अंत तक पूरे प्रदेश में संगठन का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं बार-बार प्रदेश के प्रभारी बदलने के कारण इसमें समय लग गया था।
इतना ही नहीं उदयभान ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश के चुनाव कराती है तो कांग्रेस हर समय कोई भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, पूर्व विधायक शहिदा खान, इजराइल खान सहित काफी प्र
मुख लोग मोजूद रहे।
No Comment.