समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है- मुख्य सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार वंदना जैन
यूनुस अलवी
नूंह,
भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत नूंह खंड के गांव मालब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त सचिव वंदना जैन मुख्य रूप से उपस्थित हुए और विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों को विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की मुख्य सचिव वंदना जैन ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार करेगी।
इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका के गांव अखनाका, खंड पुन्हाना के गांव पेमाखेड़ा , खंड इंडरी के गांव राहुका में खंड पिनगवां के गांव ओथा, खंड तावड़ू के गांव कोटा खंडेलवाल , खंड नगीना के गांव करहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, जाहिद बाई, शाकिर हुसैन सहित अन्य अधिकारीगण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 370
No Comment.