Khabarhaq

नूंह शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क 5 वर्ष से बदहाल

Advertisement

 

नूंह शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क 5 वर्ष से बदहाल

 

जुबैर खान

मालब,

प्रशासन और सरकार की ओर से नूंह के विकास के लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं। वहीं शहर को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़कें विकरस और दावों की पोल खोल रही हैं। नूंह के अड़बर चौक व नूंह सदर थाने रोड पर गड्ढे बने हुए हैं,। जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नूंह शहर की प्रमुख सड़कों का यह नहीं पता कि सडक में गड्ढे हैं या गढ़ढों में सड़क है। तो फिर ग्रामीण क्षेत्रों में हालात क्या होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

नूंह जिला मुख्यालय की सिविल लाइन रोड को दिल्ली- अलवर रोड से जोडने वाली प्रमुख सडक अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। लेकिन संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों को लोगों की सहूलियत से जुडी इस समस्या की कोई चिंता नहीं है। दिल्ली- अलवर रोड से नूंह सदर थाने के सामने सिविल लाइन रोड तक जाने वाली सडक करीब 5 वर्ष से बदहाल स्थिति में है। कुछ समय पहले इस सड़क का प्रयोग आमजन के साथ-साथ जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीएम नूंह समेत कई अधिकारी अपने निवास व कार्यालय जाने के लिए करते थे। जब से उपायुक्त, एसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी नई आवासीय कालोनी में रहने लगे है उसके बाद अधिकारी इस सड़क की मरम्मत तक करना भूल गए। आज भी कई विभागों के कार्यालय तथा नूंह शहर व आमजन के लिए यह सडक प्रमुख सडक है। इस सडक के माध्यम से लोग पुरानी तहसील, सिविल अस्पताल, नूंह सदर थाना, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, स्कूल, कालेज के लिए जाते हैं। सड़क के हालात इतने बदतर है कि गाडियां भी नीचे से टिक जाती है, दोपहिया वाहन जैसे तैसे अपने गंतव्य तक पहुंच पाते है। लेकिन इस सडक के निर्माण की तरफ मार्किटिंग बोर्ड का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जिला प्रधान रफीक हथौड़ी, वसीम सरपंच, पार्षद मदन तंवर, आसिफ अली, डॉ मकसूद खान, अय्यूब खान, आदि ने बताया कि इस रोड के हालात पिछले कई वर्षों से बहुत खराब हैं। इतनी खराब सडक तो अब गांवों में भी नहीं होती, जो शहर को जोडने वाली प्रमुख सड़क की हालत हैं। इस सडक से पैदल निकलना भी बहुत मुश्किल होता है। नूंह में आने वाले लगभग सभी लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं। लेकिन फिर भी संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द की जाऐ। जिससे आम लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल

सके।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website