इंडरी खंड के 25 गांवों में अक्षत कलश बाईक यात्रा आयोजन
यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
गांवों में राम भक्तों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
अंत राम खटाना,
इंदरी (नूंह)
रविवार को इंडरी खंड के गांव मेलावास से
अक्षत कलश बाइक यात्रा का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी गांव में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम में खंड के 25 गांव के राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रा यात्रा के दौरान खंड के गांव मेलावास के बाद कुतुबगढ, खेडली दौसा, छपेडा, छचेडा, आलदोका, बैंसी, कुर्थला, पोंडरी, किरा, गांगोली,
दूबालू, खेड़ा खलीलपुर, हसनपुर, उलेटा, किरंज, मानुवास,
कालियाका, भिरावटी, हिलालपुर, ऊदाका, रामपुर, आटा
बारोटा और इंडरी ग्वालफा मंदिर पर समापन किया गया।
समापन के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा के खंड संयोजक रामकिशन भगत जी छपेडा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर में अपना स्थान ग्रहण करेंगे। यह दिन पूरी दुनिया के सनातन प्रेमियों के लिए बहुत बड़े उत्सव का दिन है। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों ने राम मंदिर के निर्माण में बहुत सारी अड़चनें लगाई लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भगवान राम मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा कराया।
इस दौरान हमारे देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के मंदिरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा के दौरान परम गोभक्त योगेश शर्मा हिलालपुरिया ने राम भक्तों का किरागोशाला पर भव्य स्वागत किया इस दौरान उन्होंने जलपान की व्यवस्था भी कराई। इस यात्रा के दौरान सभी गांव में जगह-जगह कार्यक्रम किए गए। इसके अलावा कालियाका गांव में युवा बीरपाल के नेतृत्व में राम भक्तों का स्वागत किया। वहीं मानुवास गांव में भी रमेश मानवास ने राम भक्तों को जलपान कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से खंड कारवाह नवीन कुतुबगढ़, सुरेंद्र देशवाल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, दिनेश देशवाल आलदोका, लोकेश आटा, विनोद कुमार पिनगवां, राजवीर व सुरेंद्र माथुर किरंज, सचिन शर्मा मेलावास, जगदेव शास्त्री दुबालू,
रंजीत नंबरदार, देशराज इंडरी, बलराम गुर्जर, सुखबीर गुर्जर सुनील गुर्जर, अनिल खटाना, योगेश खटाना, राजवीर खटाना, कैलाश खटाना, नत्थूराम गुर्जर खेड़ा खलीलपुर, ललित डागर खेड़ा खलीलपुर सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।
No Comment.