20 दिसंबर को मरोड़ा में रोजगार मेले का आयोजन
बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा रोजगार का अवसर
यूनुस अल्वी, अंत राम,
नूंह/इंदरी
नूंह खंड के गांव मरोड़ा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आगामी 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय नूंह व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में समायोजित कराना है। इस रोजगार मेले में जिला नूंह व आसपास के जिलों की मुख्यत दत्त मेडिप्रोडक्ट लिमिटेड, गैल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड, नीट प्राईवेट लिमिटेड, उना मिंडा प्राईवेट लिमिटेड, मुंजाल सोवा प्राईवेट लिमिटेड व टयोडा गोसाई मिंडा प्राईवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनिया भाग ले रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्याम सिंह रावत ने बताया कि मेले के माध्यम से बेरोजगार प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई पास युवा
अपने शैक्षिक दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते है। जिन प्रार्थियों का रोजगार कार्यालय में पंजीकरण नहीं है वे अपना पंजीकरण रोजगार विभाग हरियाणा के पोर्टल पर करने उपरांत रोजगार मेले में भाग ले सकते हंै। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बेरोजगार अपने वायोडाटा व सभी दस्तावेजों के साथ मेले में भाग लें। उन्होंने बताया कि समय समय पर उनके विभाग द्वारा बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से बेराजगार युवाओं को रोजगार का लाभ दिया जा रहा
है।
No Comment.