फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत पुन्हाना अनाज मंडी में कृषि यन्त्रो का हुआ भौतिक सत्यापन :
तसलीम अलवी/मनीष आहूजा
पुनहाना-
फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम 2023-24 के तहत किसानो के कृषि यन्त्रो का पुन्हाना अनाज मंडी में जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन किया गया।
कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम वर्ष 2023-24 के तहत कृषि यन्त्रो पर अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानो को 30 नवंबर तक अपना कृषि यन्त्र खरीदकर बिल, ई-वे बिल, जी पी एस लोकेशन सहित फोटो www.agriharyanacrm.com पोर्टल पर अपलोड करने थे। निर्धारित तिथि तक मशीन खरीदकर बिल अपलोड करने वाले किसानो के कृषि यन्त्रो का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारीणी कमेटी द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सोमवार को अनाज मण्डी, पुन्हाना में किया गया। इंजी. विजय कुमार, सहायक कृषि अभियन्ता, नूंह ने बताया कि किसानो के जीरो टिल सीड ड्रील, रीपर बाईन्डर व सुपर सीडर कृषि यन्त्रो का भौतिक सत्यापन किया गया। इस मौके पर डॉ तेज सिंह, खंड कृषि अधिकारी, पुन्हाना, इंस्पेक्टर सेल्स टैक्स, नूंह दरवेश कौशिक, जे. ई.कमेटी के सदस्य व मशीन खरीदने वाले किसान उपस्थित र
हे।
No Comment.