भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने मोची बृज लाल पैर छूकर बढाया मान
• सैनी ने मोची की दुकान चलाने वाले बृज लाल को सम्मानित भी किया
यूनुस अलवी,
नूंह (मेवात)
नूंह के होडल तावड़ू बाईपास पर मोची का काम करने एवम रविदास मोहल्ला नूंह के रहने वाले बृज लाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद नायब सैनी ने उनके पैर छूकर सम्मानित कर लोगो का दिल जीत लिया। ये देखकर मोची की दुकान चलाने वाले बृज लाल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने सोमवार को नूंह पहुंचे अचानक उनकी कार नूंह बाजार में बृज लाल मोची की छोटी सी दुकान के सामने रुक गई। तब तक लोग समझ पाते की भाजपा अध्यक्ष ने यहां अपनी कार क्यों रोकी है तभी वह मोची बृज लाल के पास गए और उनके पैर छुए और उनको मिटाई, शॉल, दक्षिणा और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस शानदार काम की चारो ओर तारीफ हो रही है।
आपको बता दे कि सोमवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी का नूंह शहर में दो दर्जन से अधिक जगह पर जोरदार स्वागत किया गया तथा नूंह की पटेल वाटिका में उनका नागरिक अभिनंदन-समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन-समारोह के बाद नायब सिंह सैनी ने भाजपा के “सबका-साथ, सबका-विकास व सबका-विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए मोची का काम करने वाले बृज लाल के पैर छू और सम्मानित कर हकीकत में दिखा दिया।
भाजपा नेता जाकिर हुसैन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने दिखा दिया की भाजपा हर वर्ग के लोगों को पूरा मान सम्मान देती है।
No Comment.