महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव करने सैकड़ो युवा मेवात से जायेंगे
• युवा कांग्रेस नेताओ की अहम बैठक आयोजित
तसलीम अलवी,
पुनहाना,
युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव करने मेवात से सैकड़ो युवा दिल्ली जायेंगे। इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस नेताओ की पुनहाना में अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पुनहाना विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्षत शाकिर अली ने की।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पुनहाना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मकसूद शिकरावा व युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुबीन खान सहित वरिष्ठ युवा मोजूद रहे।
बैठक में जिला में विधानसभा संगठन को लेकर भी चर्चा की गई। संगठन में नए युवा साथियों को जोड़कर संगठन को और मजबूत बनाने का प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
मकसूद शिकरावा, मुबीन टेडिया और साकिर लाहबास ने बताया के आगामी 20 दिसंबर को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में संसद घेराव के लिए सैकड़ो युवा मेवात जिले से दिल्ली पहुंच रहे हैं। भाजपा सरकार की तानाशाही से हर वर्ग परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार 10 साल होने को जा रहे हैं आज भी युवा बेरोजगार किसान मजदूर परेशान महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल रसोई गैस आम जन की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार फैमिली आईडी के नाम पर सीएससीओ के चक्कर कटवा रही है कभी आधार कार्ड के नाम पर कभी बीपीएल के नाम पर कभी आयुष्मान के नाम पर जनता इस सरकार से परेशान हो सकती है। अब जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है।
इस मौके पर रफी गंगवानी आसिफ लिंगकाला उस्मान खान तौसीफ बिशरु सद्दाम हुसैन लियाकत अली आसिम खान सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे
No Comment.