मैडिकल कॉलेज नलहड़ में काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी कर रही है स्टाफ नर्स।
केन्द्र के समान भत्ते की मांग पर रोष प्रकट कर रहे है मेडिकल स्टाफ कर्मचारी।
यूनुस अलवी,
नूंह,
हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों व हेल्थ विभाग के साझा आहवान पर शहिद हसन खान मैडिकल कॉलेज नलहड़ में नर्सिंग एसोसिएशन काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से जनता के हितों को ध्यान में रखकर ड्यूटी कर रहे हैं। उनका यह अभियान बहुत ही सफल रहा है। पूरे नर्सिंग केडर में भारी उत्साह है और वो अपनी मुख्य मांगों 7200 रुपए नर्सिंग भत्ता व नर्सिंग केडर के सभी पदों के ग्रुप केंद्र के समान बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और वो इनको मनवाने में पीछे नहीं हटेगा ।
नर्सिंग प्रधान नरेंद्र व जनरल सेक्रेटरी रेखा रानी ने कहा कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग केडर का बहुत बड़ा योगदान है, जिसको प्रशासन व सरकार समझे और हमारी जायज़ मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें ।
जोइंट सेक्रेट्री मुनेश ने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में कड़े फैसले लेने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। ये विरोध 15 से 20 दिसंबर तक जारी रहेगा।
इस मौके पर पदाधिकारी प्रवीण, गंगा, मधु, लोकेश, राजेंद्र, सुनील आशा, सारिका, सुनीत, कविता, मंजू, कुणाल, अन्तिम, शबनम, कीर्ति, सरोज, प्रियंका, रोहित, मुनेंद्र, ममता, रितु, मेनका, प्रियंका, नेहा आदि
मौजूद रहे।
No Comment.