नूंह हिंसा में बेकसूर लोगों के जेलों में बंद होने पर विधानसभा में आफताब उठाया मुद्दा
•मेवात दिवस की लोगो को आफताब ने दी मुबारकबाद
यूनुस अलवी,
नूंह,
कॉग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को विधानसभा में ज़ीरो आवर में नूंह हिंसा में बेकसूर लोगों के जेलों में बंद होने का मामला उठाया और सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने मेवात की बिगड़ती कानून व्यवस्था व इलाके के साथ सरकारी सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया।
विधायक आफताब अहमद ने नूंह सहित गुड़गांव व कई जिलों में दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से जांच कराने, जेलों में बंद बेकसूर लोगों को छोड़ने, निर्दोष विकलांग लोगों को भी दो दर्जन मुकदमों में गलत नामजद करने का मुद्दा मज़बूती से रखा।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जुलाई में नूंह सहित गुड़गांव, व कई जिलों में दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा बेहद दुःखद थी, जिसने बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। सरकार भले लीपा पोती करती रही लेकिन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी।
विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले दिन से ही मांग की थी कि मामले की उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से जांच हो, ताकि सच सामने आये लेकिन सरकार नहीं चाहती थी कि सरकारी विफलता की वास्तविकता सामने आये।
उन्होंने कहा कि वो पुलिस महानिदेशक, पुलिस कप्तान, जिला उपायुक्त आदि से लोगों के लिए न्याय के लिए मिले लेकिन न्याय मिला नहीं।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस निदेशक क्राइम की निगरानी में सभी मुकदमों की सच्चाई की जांच हो, दोषियों को जरूर सजा हो,लेकिन बेकसूरों को तुरंत छोड़ा जाय और हाल ही में नूंह जेल में वहाँ के अधिकारियों द्वारा बर्बरता मामले की भी जांच हो
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि क्या
प्रदेश सरकार मेवात के लोगों को डराना चाहती है, लेकिन शायद सरकार को मालूम नहीं कि मुगलों व अंग्रेजों के अत्याचारों से भी मेवाती कभी नहीं डरे ना झुके फिर लोकतांत्रिक सरकार में उनके साथ सौतेला सरकारी व्यवहार बिल्कुल नाकाबिल ए बर्दाश्त है।
उन्होंने जेल में बंद विचाराधीन कैदियों संग बर्बरता के आरोपी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर कारवाई की मांग की है।
विधायक आफताब अहमद ने मेवात दिवस के अवसर पर मेवातियों को मुबारकाबाद देते हुए उन तमाम शहीदों को याद किया जिन्होंने मुग़लों, अंग्रेजों के ख़िलाफ़ देश के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि मेवात के विकास के लिए सभी मिलकर काम करेंगे, और मेवात के सदियों पुराने भाईचारे को क़ायम रखते हुए देश निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते रहेंगे।
विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा में जिले के किसानों को बिजली पानी, युवाओं को रोजगार, सही तालीम वयवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं व मूल भूत सुवि
धाओं का मुद्दा भी उठाया।
No Comment.