किसानों को फसल खराबे का 32 करोड़ मुआवजा राशि का वितरण शुरू- उपायुक्त धीरेंद्र
–विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ,
–नूंह शहर का बाईपास बनाने की तैयारी की जा रही
यूनुस अलवी,
नूंह,
नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का पिछले सीजन में खराब हुई फसल का करीब 32 करोड़ रुपए मुआवजा राशि आ चुकी है। जिन किसानो की फसल खराब हुई थी वे अपने बैंक खाता सहित अन्य पूरी जानकारी के साथ संबंधित एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय से अवश्य संपर्क कर जमा करा दें ताकि किसानों के खाते में यह राशि भेजी जा सके। डीसी ने ये जानकारी लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि जिला में इस समय
विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह यात्रा जहा सभी गांवों में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है। अब ये यात्रा जल्द ही शहरी क्षेत्र में भी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस यात्रा के आयोजन व लाभार्थियों से संपर्क साध रहे है तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का प्रयास है कि इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए।
यात्रा के दौरान परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान व चिरायु योजना व पेंशन संबंधी योजनाओं का स्टॉल लगाकर लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को भी इकट्ठा किया जा रहा है तथा इन शिकायतों को जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। कई जगहों पर इन यात्रा के दौरान गांवों में बड़ी समस्याएं भी प्राप्त हो रही है व यह समस्याएं पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। सरकार द्वारा इन पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए जल्द ही इन सभी समस्याओं को दूर करवाया जाएगा।
*वाटर एक्शन प्लान बनाया*
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला के अंदर एक वाटर एक्शन प्लान बनाया गया है। भविष्य में पानी की जरूरत को देखते हुए तथा जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है, वहां पर जल का सही उपयोग करने व वेस्ट वाटर को रियूज कर सिंचाई जैसे कार्यों में उपयोग लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में अमृत सरोवर परियोजना के तहत मॉडल तालाब बनाए जा रहे हैं। इन तालाबों में जल का संचय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे दो दिन पहले गांव मालब में बने अमृत सरोवर का विजिट करके आए थे। गांव मालब में बना यह तालाब बहुत अच्छा बना हुआ है। यह ग्रामीणों की कई प्रकार से पानी की जरूरत को पूरा करेगा। इसकी सुंदरता को देखते हुए अन्य गांवों में भी इस तरह के तालाब विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में पांच एसटीएफ हैं। इसके अलावा एमडीए के सहयोग से मिकाडा के माध्यम से माइक्रो इरिगेशन की योजना के तहत गांव अकेड़ा में सूक्ष्म सिंचाई का कार्य शुरू हो चुका है। गांव चंदेनी, मालब व कोटला सहित अन्य कुछ और गांवों में भी इस योजना पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला नूंह में जंगल सफारी विकसित करने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है, इसके लिए मैपिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं।
*नूंह बाईपास के निर्माण की है तैयारी*
उपायुक्त ने जानकारी दी कि नूंह शहर के बाईपास निर्माण की तैयारी की जा रही है। इसके निर्माण करने के लिए लोगों से भी संवाद किया जाएगा। बाईपास बनने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा तथा यातायात भी सुगम होगा तथा जाम जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
सीएसआर के तहत 8 करोड़ की राशि मिलने की है उम्मीद
उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों सीएसआर मीट आयोजित की गई थी। इसके अलावा कई कंपनियां भी सीएसआर के तहत जिला नूंह में इन्वेस्ट करने में रुचि दिखा रही ही हैं। अभी तक 8 करोड़ रुपए की राशि की कमिटमेंट हो चुकी है। इस राशि से जिला नूंह में विकास
संबंधी कई कार्य करवाए जाएंगे।
No Comment.