प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं चाहती मेवात का विकास कराना। अभय सिंह चौटाला
इनेलो की सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन की जाएगी साढ़े सात हजार, ग्रहणियों को दिए जाएंगे 11 सौ प्रति माह
फोटो सभा के दौरान अभय चौटाला इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ
यूनुस अलवी
नूंह
इनेलो के प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला बुधवार को नूंह की अनाज मंडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने मेवात को विकास के मामले में पीछे धकेलना का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेवात का मेडिकल कॉलेज आज पूरी तरह बर्बादी की ओर है लेकिन भाजपा सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि मेवात के मुद्दों को भी कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का काम किया है, लेकिन उसके बावजूद भी मेवात की ओर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा एक सोची समझी साजिश थी, जिसमें हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खराब करने का काम किया था। लेकिन मेवात के लोगों ने इस दौरान बड़ी ही समझदारी के साथ काम किया और आपसी भाईचारा बनाए रखा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि नूंह हिंसा के मुख्य दोषियों को उजागर करने का काम किया जाएगा। लेकिन आज तक भी मुख्यमंत्री ने इसकी जांच ना करा कर इसके साजिश रचने वाले लोगों के नाम तक उजागर नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर नूंह में हिंसा करने की साजिश रचने वालों के चेहरे बेनकाब कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नूंह हिंसा के जेल में बंद आरोपियों पर जेल में हो रही यातनाओं पर कहा कि उन्हें इस बारे में आज ही पता चला है और वह गृहमंत्री को इस बारे में चिट्ठी लिखकर इसकी जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार ने प्रदेश का दीवाला निकाल दिया है। इनेलो की सरकार आने पर ग्रहणियों को जहां हर माह फ्री में सिलेंडर दिया जाएगा वही ₹1100 हर माह ग्रहणियों के खाते में डाले जाएंगे, ताकि उनका रसोई का काम आसानी से चल सके।
अभय चौटाला ने और इजराइल में मुख्यमंत्री द्वारा दस युवाओं को रोजगार देने की बात पर कहा कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि वह प्रदेश के युवाओं को ना भेज कर अपने कार्यकर्ताओं और स्वयं भी इजराइल में जाकर रोजगार ढूंढे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर आज आ रहे महंगे बिलों के चलते जो लोग परेशान हैं, उनके घरों से बिजली के मीटर उतार कर मुख्यमंत्री के घर भिजवाने का काम करेंगे और लोगों को सिर्फ ₹500 का बिल आने वाले ही मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेवात में दो राजनीतिक घरानों ने ही मेवात को बर्बाद करने का काम किया है। लेकिन इनेलो की सरकार बनने पर मेवात को विकास के मामले में सबसे अव्वल दर्जे पर लाया जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने शूरू की थी, लेकिन वो कहना चाहते हैं कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन साढ़े सात हजार रुपए की
जाएगी।
No Comment.