मीरा चैनल ऐप से महिलाएं हो रही हैं जागरूक -वसीम अकरम
तसलीम अलवी,
पुन्हाना,
पुन्हाना खंड के विभिन्न गांवों में जेडएमक्यू संस्था फिलिप्स के सहयोग से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को मीरा चैनल मोबाइल ऐप के द्वारा जागरूक कर रही हैं। इस ऐप में कई उपकरण हैं जो महिलाओं को उनके ज्ञान का निर्माण करके और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता पैदा कर उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर इंटरैक्टिव एडूटेनमेंट टूल के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हैं।
मीरा वर्कर्स महिलाओं को गर्भावस्था में-आहार संबंधी जानकारी, चिकित्सा देखभाल, क्या करें और क्या न करें के बारे में समय पर जानकारी प्रदान करता है, जिससे गर्भावस्था के दौरान जागरूकता बढ़ती है। यह महिलाओं को समय पर प्रसव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ता है। यह महिलाओं को नियमित प्रसव पूर्व जांच कराने, आयरन-फोलिक एसिड लेने, समय पर टीकाकरण करने और महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता करती है। मीरा वर्कर्स सुरक्षित व्यवहार अपनाने और कुल मिलाकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद करती है।
जेडएमक्यू संस्था फैमिली प्लानिंग के बारे में भी महिलाओं को जागरूक करती हैं। मीरा एप्लीकेशन के माध्यम से किशोरियों को भी साफ- सफाई के बारे में बताया जाता है।
जेडएमक्यू संस्था के पुनहाना खंड की मीरा ट्रेनर ने गांव तुसैनी जाकर गांव की महिलाओं को एएनसी जांच कराने, टीकाकरण करवाने, किशोरियों की साफ सफाई, फैमिली प्लानिंग और इंस्टीट्यूशन डिलीवरी के बारे में बताया। और बताया कि यदि आपको सुरक्षित गर्भपात करवाना है आप तो आप नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना गर्भपात करवाए ताकि जच्चा-बच्चा को किसी तरह का कोई खतरा न हो।
जेडएमक्यू संस्था के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आप जब भी अपना गर्भपात करवाए तो आप किसी शिक्षित डॉक्टर से ही अपना गर्भपात करवाए किसी झोलाछाप डॉक्टर से ना करवाए। यदि आपने किसी झोलाछाप डॉक्टर से अपना गर्भपात करवाया तो आपको ज्यादा खून बह सकता है, इंफेक्शन हो सकता है, बच्चेदानी में छेद हो सकता है, गर्भवती महिला की जान को खतरा हो सकता है और दोबारा गर्भधारण में तकलीफ हो
सकती है।
No Comment.