भारत संकल्प यात्रा में निजामपुर व रानीका गांव के लोगो ने मुफ्त मेडिकल कैंप का लाभ उठाया
• भाजपा नेता डॉ सारिक हुसैन ने गांव निजामपुर व रानीका में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
जुबैर खान,
मालब :
नूंह खंड के गांव निजामपुर मरोड़ा व रानीका बुराका में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और शीघ्र उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस यात्रा में मोबाइल वैन की एलईडी पर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लघु फिल्मों के जरिए दर्शाया गया। गांव निजामपुर मरोड़ा रानीका बुराका में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सारिक हुसैन मालब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर लगी विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और उनकी योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई गई। भाजपा नेता डॉक्टर सारिक हुसैन मालब ने कहा कि सरकार की ओर से उनके समूह को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है।
मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ कार्यक्रम के दौरान गांव निजामपुर व रानीका में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को शरीर में खून की कमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर नूंह के एसडीएम अश्वनी कुमार निजामपुर गांव के साजिद सरपंच,फकरु सरपंच, जमील सरपंच,अब्बास सरपंच, जब्बार, जफरुद्दीन, हाजी शमसुद्दीन ईशा आजाद कबीर रानीका मजीद,याकूब खान निजामपुर,जमशेद, मुबीन खान,दाऊद खान, मजीद,इस मौके पर काफी ग्रामीण मौजूद रहे।
No Comment.