Khabarhaq

गांव में राशन ने बांटने से परेशान हैं नसीरपुरी के लोग -डिपो धारक दो किलोमीटर दूर मुंढेता में बांटता है राशन

Advertisement

 

गांव में राशन ने बांटने से परेशान हैं नसीरपुरी के लोग

-डिपो धारक दो किलोमीटर दूर मंुढेता में बांटता है राशन

 

फोटो-मीडिया के सामने डिपो धारक की मनमानी के बारे में बताते ग्रामीण

 

तसलीम अलवी

नगीना,

डिपो धारक द्वारा गांव में राशन न बांटने से नसीरपुरी के लोग खासे परेशान है। लोगों को मजबूर होकर करीब दो किलोंमीटर दूर मंुढेता गांव में राशन लेने जाना पड़ता है। सोमवार को ग्रामीणों ने मीडिया के सामने डिपो धारक की मनमानी के बारे में बताते हुए प्रशासन से उनके ही गांव में राशन बांटने की मांग की है।

गांव नसीरपुरी निवासी अजरुदीन, जुम्मा, इरशाद, साबिर, जाबिद, हारून, इमरान, मुबारिक, शाहिद व तसलीम ने बताया कि मुंढेता और नसीरपुरी गांव की संयुक्त पंचायत है। सरकार ने दोनों गांवो के लिए अलग-अलग राशन डिपो मंजूर कर रखा है। डिपो धारक ने गांव नसीरपुरी के अड्डा पर ही एक दुकान ले रखी है। लेकिन वह इस दुकान में कभी भी राशन नहीं उतारता बल्कि वह मुंढेता गांव का है और अपने घर पर ले जाकर राशन बांटता है। जिसकी वजह से महिला और बुजुर्गों को बहुत परेशानी होती है। इनता ही नहीं डिपो धारक कई कई दिनों तक राशन नहीं देता हैं जिसकी वजह से लोग राशन भी नहीं ले पाते हैं। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रति राशन कार्ड पर दो किलो अनाज कम दिया जाता है। गांव के लोगों का कहना है कि जब उनके गांव का अलग डिपो है तो उनके गांव में ही राशन को क्यों नहीं बांटा जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि या तो उनके गांव में ही राशन बांटा जाए या फिर मौजूदा डिपो धारक का डिपो रद्द कर नसीरपुरी गांव के ही किसी व्यक्ति को डिपो दिया जाए, जिससे आम लोगों को परेशानी से निजात और पूरा राशन मिल सके।

गांव मुंढेता के सरपंच सद्दाम और ब्लॉक समिति मेंबर मोहम्मद यामीन ने भी माना की नसीरपुरी गांव के लोगों को राशन मिलने में खासी परेशानी होती है। उन्होने डिपो धारक को गांव नसीरपुरी में ही राशन बांटने बारे कई बार कहा है कि लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया ह।

 

क्या कहते हैं अधिकारी

फूड एवं सप्लाई इंस्पेक्टर रजनीकांत ने बताया कि इस बारे में अभी तक उनके पर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच की डिपो धारक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि नियम के अनुसार जिस गांव का राशन डिपो होता है उसी गांव में राशन बांटना

पड़ता है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website