इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्यूज कंपटीशन में उजीना के बच्चे रहे प्रथम
यूनुस अलवी
नूंह,
इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्यूज कंपटीशन 2023-24 साउथ रेंज लेवल प्रतियोगिता मंगलवार को एमवीएन यूनिवर्सिटी पलवल में जिला पलवल, नूह, रिवाड़ी, नारनौल की टीमों मे रोड सेफ्टी प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें फर्स्ट लेवल मे कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना के बच्चे शौर्य शर्मा, देवरात सिँह, डेविड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। थर्ड लेवल में दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका के बच्चे रोहित, शिवानी, अलका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और लेवल फोर्थ मे गवर्नमेंट आईटीआई पुनहाना के बच्चे नदीम, मोहमद आशिफ़, हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त करके जिला नूह का नाम रोशन किया है
Author: Khabarhaq
Post Views: 269
No Comment.