22 जनवरी को होगा लोकसभा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : धीरेंद्र खड़गटा
– पहले 26 दिसंबर 2023 थी दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि
– अब 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण
– 5 जनवरी को होना था मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
– मतदाता सूची में किया गया है आंशिक संशोधन
यूनुस अलवी,
नूंह,
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब पांच जनवरी को न होकर 22 जनवरी को किया जाएगा। आयोग ने इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी को होगा। पहले 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज जिला चुनाव कार्यालय का दौरा कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य जल्द से जल्द निपटाएं और मतदाता सूची का पुनरीक्षण करते समय किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए विशेष ध्यान दें । इस दौरान जिला के उप पंजीयन अधिकारी गजेंद्र सिंह भी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ रहे।
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की संशोधित तिथियां निर्धारित की हैं जिसके अनुसार दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण अब 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में पहले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 थी और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी 2024 निर्धारित थी जिसमें आंशिक संशोधन किया
गया है।
No Comment.