नूंह निपुण बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा : कुसुम मलिक
– शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति को किया जाएगा प्रोत्साहित।
यूनुस अलवी,
नूंह,
जिला की एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग, नूह और कैवल्या एजुकेशन फाऊंडेशन (पिरामल फाऊंडेशन) के सौजन्य से 28 दिसंबर, 2023 दिन बृहस्पतिवार को सद्भावना मंडप, नजदीक शहीद पार्क, खेड़ला गांव (नूह) में निपुण मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर आयोजनकर्ताओं की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
इस जिला स्तरीय निपुण मेला में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, दूसरे जिलों के जिला बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान समन्वयक ,शिक्षकगण, विद्यार्थी, धर्म गुरु, विभिन्न एनजीओ, सरपंच, मीडिया गण व स्वयं सहायता समूह जैसे 300 से अधिक लोग शामिल होंगे।, इस मेले का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी जिला नूह में निपुण अभियान के अंतर्गत बेहतर योगदान दे रहे शिक्षक, मेंटर, जिले के अधिकारी, सरपंच व सम्मानित लोगों को सम्मानित करना और जिले के शिक्षा में समुदाय सहभागिता सुनिश्चित करवाना है। इस मौके पर अध्यापक अपने द्वारा बनी गई शून्य मूल्य आधारित टीएलएम की प्रदर्शनी भी लगाएंगे ।
No Comment.