Khabarhaq

नूंह हिंसा मामले में जेल में बंद लोगो के मामले को लेकर डीजीपी से चंडीगढ़ में मिले विधायक आफताब अहमद

Advertisement

 

नूंह हिंसा मामले में जेल में बंद लोगो के मामले को लेकर डीजीपी से चंडीगढ़ में मिले विधायक आफताब अहमद

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

आफ़ताब अहमद की चंडीगढ़ में डीजीपी संग बैठक, निर्दोष लोगों के जेल में बंद होने का मामला उठा नूँह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने बुधवार को पंचकुला डीजीपी मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस से बैठक की जिसमें नूँह हिंसा मामले में गिरफ़्तार निर्दोष लोगों का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान विधायक आफ़ताब अहमद ने एक पत्र भी डीजीपी को सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी माँगी रखी हैं। विधायक आफ़ताब अहमद ने मामला उठाते हुए कहा कि नूँह हिंसा के पश्चात स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफ़ी बेक़सूर लोगों को भी गिरफ़्तार किया जिसमें छात्र व विकलांग लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों को ज़रूर गिरफ़्तार करे लेकिन बेक़सूर स्थानीय लोगों को झूठे मामलों में नामज़द कर जेलों में डालना ग़लत व अन्यायपूर्ण है। विधायक आफ़ताब अहमद ने डीजीपी को बताया कि नूँह के नगीना निवासी हारून पुत्र रसीद जिसकी 70% विकलांगता है उन्हें पुलिस प्रशासन ने लगभग दो दर्जन मामलों में नामज़द किया है, कई स्कूल कॉलेज के छात्र भी इसी तरह गिरफ़्तार किए गए हैं। आफ़ताब अहमद ने डीजीपी से कहा कि नूँह ज़िले में नूँह हिंसा संबंधित सभी मामलों की जाँच के लिए एडीजीपी क्राइम की निगरानी में उच्च स्तरीय जाँच हो ताकि लोगों को न्याय मिल सके। बता दें कि मामले को विधायक द्वारा डीजीपी के संज्ञान में पहले भी लाया गया था और अब पत्र के माध्यम से मिलकर अवगत करा है। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि ग़रीब व बेक़सूर लोगों को न्याय व दोषियों को सजा ही क़ानून का उद्देश्य होता है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर आईपीएस ने विधायक को आश्वाशन देते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष को फँसाया नहीं जाएगा और बेक़सूर लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम ज़रूर उठाये जाएँगे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website