Khabarhaq

वक्फ़ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी नए वर्ष में दुगनी मेहनत से काम करें – ज़ाकिर हुसैन

Advertisement

 

वक्फ़ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी नए वर्ष में दुगनी मेहनत से काम करें – ज़ाकिर हुसैन

हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

फोटो बोर्ड के अधिकारियों की बैठक लेते जाकिर हुसैन

 

यूनुस अलवी, 

नूंह,

बृहस्पतिवार को हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अंबाला छावनी स्थित हरियाणा वक्फ़ बोर्ड मुख्यालय में वक्फ़ बोर्ड के अधिकारियों की बैठक ली तथा कई अहम विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

इस मौके पर हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अधिकारियों को नव वर्ष की मुबारकबाद देते हुए निर्देश दिए कि नए साल में दुगनी मेहनत के साथ काम करे। जो भी बोर्ड के पेंडिंग मामले है उनको जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा की अगर किसी भी अधिकारी को कोई भी दिक्कत आती है तो वह उससे सीधा फोन कर सकता। उन्होंने कहा बोर्ड के जितने भी वाहन है सभी को गोरमेंट व्हीकल में रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है।

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा की बोर्ड का प्रशासक बनने के बाद से ही लगातार हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के उन्नति व विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंने बोर्ड की सफलता के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कई अहम कदम उठाए हैं। आज हरियाणा वक्फ़ बोर्ड तरक्की की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा इमामों का वेतन बढ़ाना बोर्ड का एक अहम फैसला है जिससे इमामों को काफी फायदा हो रहा है।

गोरतलब है कि बोर्ड का प्रशासक नियुक्ति को लेकर चौधरी जाकिर हुसैन के खिलाफ विधायक चौधरी आफताब अहमद व अन्य पक्षों के द्वारा दायर हाईकोर्ट में बोर्ड में याचिका दायर की हुई है उसके बावजूद भी हरियाणा सरकार व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले लगभग दो वर्ष से चौधरी ज़ाकिर हुसैन को हरियाणा वक्फ़ बोर्ड का प्रशासक नियुक्त किया

हुआ है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website