पात्र लोगों को द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने गुबराडी व पिनगवां झिमरावट पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
तसलीम अलवी,
नगीना/पिनगवां
केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार पर लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव गुबराडी व पिनगवां के झिमरावट पहुंची। संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने किया। उन्होंने कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में आने वाले पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।
गांव झिमरावट में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी विजन के साथ देश व प्रदेश दिन-दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने, जिसको पूरा करने के लिए वे लगातार लोगों के हक में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया
है।
No Comment.