उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला की नीतियों से प्रभावित है जनता – नासिर हुसैन
*नूंह के दो बड़े घरानों ने किया सिर्फ लोगों को गुमराह*
यूनुस अलवी
नूंह,
रविवार को नूंह विधानसभा के गांव बीबीपुर में सैंकड़ों कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी बदरुद्दीन को एक कार्यक्रम के दौरान अपना समर्थन दिया। इस दौरान आधा दर्जन गांवों के पंच, सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके गांव बीबीपुर के दीन मोहम्मद सहित हजारों की संख्या में लोग चौधरी बदरुद्दीन व उनके साहबजादे नासिर हुसैन को जयसिंहपुर चौकी से लेकर गांव बीबीपुर तक डीजे बाजे के साथ बडी उत्साह के साथ लेकर गये। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी बदरुद्दीन ने कहा कि वह बीते दो दशक से नूंह विधानसभा में जनता की सेवा में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि नूंह विधानसभा पूर्व से ही दो परिवारों की राजनीति की शिकार है। दोनों परिवारों ने सिर्फ अपना विकास किया है। आज नूंह जिला सबसे पिछड़े जिलों की श्रेणी में है। जिसका श्रेय नूंह विधायक आफताब अहमद व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन व इनके परिवारों को जाता है। इन्होंने कभी क्षेत्र को आगे बढऩे नहीं दिया। बल्कि क्षेत्र की जनता को थानों-चौकी के बीच तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में नूंह विधानसभा में जरूर परिवर्तन होगा। नासिर हुसैन ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। पूर्व से ही नूंह विधानसभा इन लोगों की घटिया राजनीति का शिकार रहा है।जिससे आज भी यहां पर लोग बेरोजगारी शिक्षा,बिजली व पानी सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
इस मौक़े पर हाजी सिरजूद्दीन, सुखबीर सिंह गुर्जर ज़िलाध्यक्ष बीसी प्रकोष्ठ ,समय सिंह सरपंच किरा ज़िला अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ, राहुल सरपंच,दीपक कुमार इंडरी, वेदप्रकाश सरपंच बडौजी, दादा सुलेमान आकेड़ा, हसीन लंबरदार अलावलपुर,मोसीम सरपंच जयसिंहपुर, इक़बाल, जावेद, अलीम बीबीपुर, दीन मोहम्मद बीबीपुर, जुनेद बीबीपुर, सकील बीबीपुर व उमर मोहम्मद बीबीपुर ,कासम बीबीपुर,संजय बेझडा सहित हजारों समर्थक उपस्थित रहे
No Comment.