• सीआईए तावडू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा ।
• चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल बरामद।
यूनुस अलवी
नूंह/तावडू
अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने नगर के पचगांव बाइपास से मोटरसाइकिल चुराने वाले एक बदमाश को दबोचा है। जिससे चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है। शहर थाना में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। कार्यवाई शुरू कर दी हैं।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के निर्देश पर अपराध जांच शाखा तावडू की एक टीम तावडू नगर में रात्रि गस्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि हासम निवासी पचगांव मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त है जो फिलहाल एक काले रंग और बिना नंबर की मोटरसाइकिल को तावडू में बेचने के लिए आएगा। जिसे नगर के पचगांव बाईपास पर दबोचा जा सकता है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने बाईपास पर पहुंच नाकाबंदी कर दी, कुछ देर बाद पचगांव की ओर से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस नाकाबंदी को देख विपरीत दिशा में मुड़ने लगा।लेकिन पुलिस जवानों ने उसे काबू कर लिया। आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल से संबंधित पूछताछ में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका और ना ही कोई संतोषजनक जवाब पुलिस को दे पाया। पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा होने पर चोरी की गई और 4 अन्य मोटरसाइकिलों को अलग अलग ठिकानों से बरामद किया गया है। तावडू सदर थाना में हासम उर्फ मुल्ली के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
No Comment.