चेकिंग के दौरान गाडी से 55 पेटी अवैध देशी शराब बरामद, आरोपी फरार
यूनुस अलवी
नूंह/तावडू
रविवार को उप-निरीक्षक निखिल प्रभारी पुलिस चौकी खोरी, थाना सदर तावडू के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली की एक गाडी हुंडई JAZZ DL-3C-BA-4697 में शराब तस्करी हेतु शराब ले जाई जा रही है । जो पुलिस द्वारा उक्त गाडी का पीछा किया। जो गाडी ड्राईवर पुलिस पार्टी को आता देखकर गाडी को छोडकर मौका से भाग गया । पुलिस पार्टी द्वारा गाडी को चैक किया तो गाडी से 55 पेटी देशी शराब मिली जो सभी पेटियों पर संतरा मसालेदार देशी शराब लिखा हुआ था। पुलिस द्वारा सभी शराब की पेटियों को कब्जा में लिया गया । जिस संबंध में संबन्धित धाराओं के तहत थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए
गा ।
No Comment.