Khabarhaq

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि बढक़र हुई 22 जनवरी

Advertisement

 

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि बढक़र हुई 22 जनवरी

 

यूनुस अलवी,

नूंह,    

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण की संशोधित अनुसूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि बढ़ाई गई है। पहले अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होना था लेकिन अब अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण की संशोधित अनुसूची का प्रकाशन किया जाना है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले डीएसईएस/पीएसई के सभी मामलों का निपटान सुनिश्चित करने के लिए, आयोग ने निर्धारित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख को बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियां में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण की पहले 26 दिसंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 जनवरी 2024 कर दिया गया है। इसी प्रकार से ठीक मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरकों की छपाई करना की तिथि बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website