ग्रामीणों को पीने के पानी की जांच करने के सीखाए जा रहे हैं तरीके
–विभागीय टोल फ्री नंबर-1800-180-5678 पर कॉल करके भी ली जा सकती है जानकारी
–
यूनुस अलवी,
नूंह,
विकसित भारत संकल्प यात्राओं में लगभग सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से लोगों को अवगत करवा रहे हैं। ऐसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को पानी की गुणवत्ता व शुद्धता के कुछ जांच के तरीके जैसे पानी में बैक्टीरिया की मात्रा, टीडीएस का स्तर, पानी में क्लोरिन की मात्रा व पानी में अम्लता की मात्रा से संबंधित टेस्ट करके दिखाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को अपने पीने के पानी की गुणवत्ता और शुद्धता की सही जानकारी हो सके।
इसके साथ ही पानी से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए विभागीय टोल फ्री नंबर-1800-180-5678 पर कॉल करके जानकारी हासिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सभी को पानी का संरक्षण अथवा बचत करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जल जीवन मिशन का सपना तभी साकार होगा, जब शुद्ध पीने का पानी सबको उपलब्ध होगा और पानी की बचत
होगी।
No Comment.