कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियों के लिये आफ़ताब अहमद ने गांव गांव की जनसंपर्क
यूनुस अलवी,
नूंह,
दो जनवरी को नूँह में प्रदेश कांग्रेस के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए नूँह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने बीबीपुर मोड़ और फ़िरोज़पुर नमक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान विधायक आफ़ताब अहमद का ग्रामीणों ने ज़ोरदार स्वागत किया। विधायक ने इससे पूर्व नूँह ज़िला कांग्रेस मुख्यालय, सोहना कांग्रेस कार्यालय, घासेड़ा, महलावास आदि में बैठक की।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सीएलपी नेता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा , प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी लोगों को सम्मेलन में शामिल रहकर इसे सफल बनाना है। आज जिस अहंकार के साथ प्रदेश की बीजेपी जज़पा सरकार लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत कार्य कर रही है उससे निजात पाने के लिए इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो प्रदेश सरकार की कुरीतियाँ से त्रस्त ना हो।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि किसान, युवा, महिलाएँ, ग़रीब, मज़दूर, छात्र, कच्चे कर्मचारी, छोटे दुकानदार सहित सब परेशान हैं। कांग्रेस राज में विकास में नंबर वन हरियाणा आज महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था में नंबर वन बन गया है। इस विफल सरकार से छुटकारा पाने के लिए सभी को चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथ मज़बूत करने का समय है। प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है और मौजूदा सरकार की। विदाई का समय नज़दीक है।
वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता
पूरी तरह से तैयार हैं और सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ लगातार संघर्षरत हैं। इस सम्मेलन को भी ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी जिसमें नूँह के विकास को गति देने का काम कि
या जाएगा।
No Comment.