भाजपा सरकार ने मेवात और प्रदेश को विकास में पिछाड़ा
– इब्राहिम इंजीनियर।
– मेवात का विकास केवल कांग्रेस सरकार कर सकती है
– कार्यकर्ता सम्मेलन में इब्राहिम इंजीनियर ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
तसलीम अलवी
पुनहाना,
कांग्रेस के प्रदेश सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू ने प्रदेश कि भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की जनता ने उनकी दस साल विकास के नाम पर दिए लेकिन इन दस सालो में मेवात और प्रदेश को विकास में पिछाड़ दिया गया है। जहां कांग्रेस राज में हरियाणा हर छेत्र में पहले नंबर पर हुआ कर्ता था आज हरियाणा और मेवात क्राइम, बलात्कार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में एक नंबर पर है। उक्त आरोप इब्राहिम इंजीनियर ने रविवार को पुनहाना में आयोजित
कार्यकर्ता सम्मेलन में लगाए। इस मौके पर इब्राहिम इंजीनियर ने कहा की वह पिछले 15 साला से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहा हु इस बार उन्हें टिकिट मिलने की पूरी उम्मीद है।
उन्होंने कहा राजनीति एक सेवा है, परंतु पुनहाना क्षेत्र के नेताओं ने इसे चौधर जमाने व पैसा कमाने का धंधा बनाकर रख दिया है। जनता की सेवा के नाम पर वोट लेकर विधायक की कुर्सी तक पहुंचे नेताओं ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। जिसका खामियाजा आज क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। मुझे अगर मौका मिला तो राजनीति के मायने बदलकर रख दूंगा।
उन्होंने कहा कि पुनहाना क्षेत्र के लोगों ने राजनीति के दम पर हमेशा चौकी थानों की दलाली की है। परंतु जनता के मुद्दों से हमेशा दूरी बनाए रखी है। आज पुनहाना क्षेत्र में लोग जन सुविधाओं से वंचित हैं, परंतु जनता की वोटो से बने विधायक मौज ले रहे हैं। विकास के नाम पर जनता को जमकर लूटा गया है और नौकरियों के नाम पर लोगों से खूब पैसे कमाए गए हैं। अगर कांग्रेस पार्टी ने मुझे मौका दिया और आप लोगों का साथ मिला तो विधानसभा पहुंचकर पुनहाना की जनता के हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के लगातार 15 साल सिपाही बनकर सेवा करते आए हैं और अब उनका हक कांग्रेस की टिकट पर बनता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इलाके को नया नुमाइंदा देना होगा। उन्होंने विधायक इलियास के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि मौजूदा कांग्रेस विधायक कई बार विधायक बन चुके हैं,
अब उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और उन जैसे युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं अगर कांग्रेस टिकट देगी तो ही वे चुनाव
लड़ेंगे।
No Comment.