शमशान से स्टील का गेट चोरी,
तसलीम अलवी
पुन्हाना,
शहर के मोक्ष धाम शमशान से अज्ञात चोरों ने स्टील का गेट चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने हाई मास्क लाइट के खंभे को ले जाने की भी कोशिश की, परंतु बिजली का खंबा पेड़ों में अटकने की वजह से उसे नहीं ले जा पाए। मोक्ष धाम समिति के चौकीदार द्वारा सिटी चौकी में शिकायत दे दी गई है, परंतु खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोक्षधाम परिसर के अंदर एक स्टील का गेट बना हुआ था। जिसे बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने परिसर में लगे हाई मास्क लाइट के खंभे को भी नहीं बख्शा। चोरों ने हाई मास्क लाइट के खंभे को जमीन में लगे नटखट खोलकर उसे हटा दिया, परंतु काफी लंबा होने की वजह से हाई मार्क्स लाइट का खंबा पेड़ों के बीच अटक गया। जिसे वे नहीं ले जा सके।
वहीं जांच अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि शिकायत चौकीदार द्वारा पुलिस चौकी में दी जा चुकी है। पुलिस मामले की जनता से जांच कर रही है, जल्द ही चोरों का पता लगा लिया
जाएगा।
No Comment.