सरकार ‘विकसित व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध- नगराधीश
यूनुस अलवी
नूंह/ तावड़ू,
नगराधीश गजेंद्र सिंह ने खंड नूंह के गांव बीवां में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। गजेंद्र सिंह ने विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों सभी विभागों से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रगतिशील किसानों व गांव के सरपंच को जल जीवन मिशन के तहत अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एलईडी युक्त वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया व लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने खंड तावड़ू के गांव राठीवास में ग्रामवासियों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई और कहा कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान व चिरायु कार्ड सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसितÓ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसितÓ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम कर रही
है।
No Comment.