पात्र लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंच रही पीएम की गारंटी वाली गाड़ी- जान मोहम्मद
तसलीम अलवी
नगीना,
जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने गांव उमरा व शहजादपुर में विकसित भारत-संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गरीब वंचित लोगों के घर द्वार पर पहुंच रही है। इस दौरान सभी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करने की शपथ ली।
जान मोहम्मद ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था लागू की है, जिससे नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि आनलाइन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्ग तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्ग के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सरकार की प्रमुख योजनाएं आयुष्मान भारत, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामीत्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उनको योजनाओं के प्रति जागरुकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने स्टालों का निरीक्षण करते हुए मौके पर ही पात्र लोगों की समस्याएं सुन फैमिली आईडी, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा, राशन कार्ड, पेंशन आदि का लाभ दिलवाया।
No Comment.