एसएमसी की बैठक लिए कई फैंसले
तसलीम अलवी
नगीना,
खंड के गांव उमरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा वे प्रिंसिपल राजेश कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पिछले महीने की बैठक के बाद हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा इस महीने में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई विद्यालय प्रिंसिपल राजेश कुमार व स्कूल स्टाफ द्वारा गांव से विद्यालय को जाने वाले रास्ते की सफाई के बारे में मांग उठाई गई पूरे रास्ते में गांव वालों द्वारा ईंधन वे कूड़ा डाला हुआ है जिस पर मौजूदा जिला पार्षद आबिद हुसैन एसएमसी मेंबर शाकिर हुसैन पंचायत मेंबर जलालुद्दीन राहुल उर्फ कालू डाक्टर महमूद जुनैद खांन मुख्तियार अहमद ने कहा की इस रास्ते को एक दो दिनों में बिल्कुल खाली करवाया जाएगा चाहे उसके लिए पूरी एसएमसी कमेटी वे जिला पार्षद को अतिक्रमण करने वालों के घर घर जाना पड़े लेकिन स्कूल के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कहा की कई बार स्कूल स्टाफ की गाड़ियां भी इस रास्ते में अक्सर पंचर हो जाती है चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की हाजरी ऑनलाइन शुरू हो गई हैं जिसका समय 9:30 से 10 बजे तक है जो भी बच्चे स्कूल टाइम पर 6 दिन नहीं पहुंच पाया उसका नाम कट जाएगा जिसको दोबारा नहीं लिखा जाएगा। एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा जिला पार्षद आबिद हुसैन डाक्टर महमूद वे शाकिर हुसैन जुनैद खान जलाउद्दीन ने कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें जिससे बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके। चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने कहा की कमेटी द्वारा विद्यालय में सौंदर्यकरण की रूपरेखा तैयार की गई जिसकी शुरुआत विद्यालय की जर्जर हुई इमारत को हटवाने से की जाएगी इसके लिए ग्राम पंचायत वे विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा मिलकर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा की आज की मीटिंग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी सुझाव दिया गया तथा चारदीवारी को ऊंचा करवाकर तार फेंसिंग करवाने के बारे में चर्चा की गई इसके बारे में भी प्रिंसिपल प्रिंसिपल द्वारा शीघ्र अति शीघ्र विभागीय कार्यवाही की बात कही गई विद्यालय में कमरों की जरूरत को लेकर भी बात हुई जिसके बारे में जिला पार्षद आबिद हुसैन ने बताया कि कमरों के निर्माण की फाइल स्वीकृति के लिए ऊपर अधिकारियों के पास पेंडिंग है।
No Comment.