Khabarhaq

तीन राज्यों में मंत्री रहे चौo तय्यब हुसैन की पत्नी जमीला बैगम का 90 वर्ष आयु में हुआ इंतकाल

Advertisement

 

तीन राज्यों में मंत्री रहे चौo तय्यब हुसैन की पत्नी जमीला बैगम का 90 वर्ष आयु में हुआ इंतकाल

हजारों लोगों ने नम आंखों से सोमवार को नूंह में किया सुपुर्द-ए-खाक़ 

 

यूनुस अलवी

नूंह,

तीन राज्यों में मंत्री रहे, पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक की माता का रविवार देर रात इंतकाल हो गया। सोमवार को मरहूम जमीला बैगम को हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ नूँह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सुपुर्द-ए-खाक़ किया तथा उनके लिए मग़फ़िरत की दुआएँ की। उनकी नमाज-ए-जनाजा मुफ्ती जाहिद हुसैन नूंह ने अदा कराई। उनकी तदफीन (दफनाने) में सभी राजनैतिक दलों के नेता, समाजसेवी, उलेमा हज़रात, वकील साहिबान आदि ने शामिल होकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की। स्व: जमीला बैगम के निधन से मेवात ईलाका ही नहीं बल्कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में शौक का माहौल है। वे ऐसे घराने से ताल्लुक रखती हैं जिनकी पूरे देश में एक अलग ही पहचान है।

 

आपको बता दे की जमीला बैगम का रविवार शाम को गुरूग्राम की मेदांता अस्पताल में ईलाज के दौरान इंतकाल (निधन) हो गया था। वह करीब 90 वर्ष की थीं। कई दिन से वे

 

मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। उनका पूरा जीवन सादगी व सरलता से गुजरा। वह मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी थी। वह अपने पीछे दो पुत्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, चौधरी फजल हुसैन व दो पुत्रियां जाहिदा खान पूर्व मंत्री, डाॅo आयशा खान को छोड़ गई हैं। उनके सबसे बड़े सुपुत्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन तीन बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में वह हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक हैं। उनकी छोटी सुपुत्री जाहिदा खान राजस्थान सरकार में एक बार मुख्य संसदीय सचिव और एक बार मंत्री रह चुकी हैं।

सोमवार को यासीन मेव डिग्री काॅलेज में उनके नमाज़-ए-जनाजा में हजारों की संख्या में लोगों ने काॅलेज के प्रांगण में पंहुचकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की।

उनके बड़े बेटे ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उनकी माँ ने अपना पूरा जीवन बड़ी सादगी, ईमानदारी व सरलता के साथ गुजारा है। वे हमेशा मजलूमों, जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों की मदद करने में विश्वास करती थी। उन्होंने यही संस्कार अपने सभी बच्चों को दिए हैं।

चीफ़ ईमाम मौलाना उमेर अहमद इलियासी ने भी स्व: मौo यासीन खाँ, चौधरी तय्यब हुसैन व स्व: जमीला बैगम की भी खुली तारीफ करते हुए कहा कि इनका परिवार का कर्ज मेवात के लोग पूरी जिंदगी नहीं उतार सकते। उन्होंने एक सदी से मेवात के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ी है। जमीला भी बहुत ही मिलनसार और जरूरतमंद लोगों के लिए 24 घंटे तत्पर रहने वाली महिला थी।

कौन-कौन प्रमुख लोग हुए शामिल:-

 

स्व: जमीला बैगम की तदफीन में प्रमुख रूप से चीफ़ ईमाम मौलाना उमेर अहमद इलियासी, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इंजिनियर, विधायक प्रवीण डागर, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आज़ाद मौo, पूर्व मंत्री चौo रहीश खान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र सिंह पिंटू उजीना, तय्यब हुसैन घासेड़िया, चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, फखरूद्दीन चंदेनी, आबिद हुसैन रेहना, जाहिद हुसैन पूर्व चेयरमैन, चेयरमैन संजय मनौचा, अर्जुन देव चावला, किशोर यादव, हेमराज शर्मा आदि के अलावा हजारों गणमान्य

मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website