सड़क दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए कानून के खिलाफ नूंह में ड्राइवरों का प्रदर्शन
• डीसी की मार्फत केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन
यूनुस अलवी
नूंह,
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना को लेकर बनाए गए कानून को ड्राइवर विरोधी बताते हुए मंगलवार को सैकडो ड्राईवर नूंह के गांधी पार्क में इकट्ठे हुए बाद में नारे बाजी करते हुए मिनी सचिवालय तक पहुंचे जहां डीसी की मार्फत केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा। वही ड्राइवरों ने नए कानून में बदलाव करने की मांग की है।
मंगलवार को सैकडो ड्राईवर ने पहले नूंह के गांधी पार्क में इकट्ठे हुए। यहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सभी ड्राइवरों ने नए कानून के ड्राइवर विरोधी बताते हुए इसे वापिस लेने की मांग की।
उनका कहना है कि मेवात जिले के 60 प्रतिशत युवा बेरोजगारी के कारण ड्राईवरी से जुडे हुए है जो इनकी आय का मुख्य स्त्रोत है। हल ही में भारत सरकार द्वारा ड्राईवरो के लिए बनाए गए कानून से डाईवरो में खौफ है जो गाडी चलाने से भी इंकार कर रहे है। ड्राईवर 10 हजार से 12 हजार के प्रति माह मेहताने पर गाडी चलाते है। ड्राईवरो के उपर ही देश की काफी आबादी निर्भर है, जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल को ले जाते है। अगर ड्राईवरो ने गाडी छोड दी तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जायेगी तथा मेवात के युवा बेरोजगार हो जाऐगे। कोई भी ड्राईवर जानबूझ कर किसी दुर्घटना को अन्जाम नही देता अगर नया कानून लागू होता है तो ड्राईवरो का पूरा परिवार बर्बाद हो जाऐगा। उनका कहना है की जब वाहन का पहले ही इंसोरेंस होता है तो फिर 10 लाख रुपए ड्राइवर पर क्यों थोपे का रहे हैं। उनका कहना है की ड्राइवर केवल बड़े वहां चलाने वाला नही होता बल्कि ड्राइवर पीएम, सीएम, मंत्री, डीसी, एसपी की गाढ़ी भी चलाते हैं। इससे तो उनकी नोकरी तो जायेगी ही साथ ही उनको कड़ी सजा और जुर्माना भरना पड़ेगा। ये ड्राइवरों के साथ सरासर ना इंसाफी है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस नये बनाऐ जा रहे कानून में संसोधन किया
जाए।
No Comment.