Khabarhaq

सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ एक स्थान पर मिलने से खिले लाभार्थियों के चेहरे 

Advertisement

 

सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ एक स्थान पर मिलने से खिले लाभार्थियों के चेहरे 

 

जिला में गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा

 

गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का किया गर्मजोशी से स्वागत 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार जिला के गांव तावडू खंड के गांव सराय, दादू, नूंह के गांव टपकन, इंडरी खंड के गांव उलेटा पिनगवां खंड के गांव पापडा, पुन्हाना खंड के गांव लफूरी, आंधाकी, फिरोजपुर झिरका के गांव अगोन, नगीना ब्लॉक के गांव उमरी में ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया।

तावडू़ खंड के गांव दादू, सराय में मुख्यतिथि एसडीएम संजीव कुमार ने ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उपमंडल के लोगों को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

*नूंह जिले के गांव टपकन में मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन :

‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान नूंह जिले के गांव टपकन में मुख्य अतिथियों सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगों को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प भी दिलाया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि कोई भी गरीब विकास की इस यात्रा में सहभागी बनने से वंचित न रह जाए।

इंडरी खंड के गांव उलेटा में भाजपा नेता योगेश तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पूरे देश भर में प्रवास कर रही है और हरियाणा प्रदेश में भी जागरूकता वाहनों के जरिए जगह-जगह, गांव-गांव, नगर-नगर जाकर मोदी सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां देकर नागरिकों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए यहां लोगों को दिखाया गया कि किस तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल मौजूदा समय में कृषि में कर सकते हैं और कम पैसा खर्च करते हुए कैसे दवाइयों का छिडक़ाव किया जा सकता है।

*लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं का किया बखान

‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जqनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन

की बात सांझा की।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website