शीतकालीन अवकाश में अनुभव आधारित गृहकार्य करेंगे प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी- कुसुम मलिक
कुल 42 गतिविधियों में से कम से कम 10 गतिविधि करनी अनिवार्य
यूनुस अलवी
नूंह,
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला नूंह में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अब रटने की अपेक्षा अनुभव आधारित गृहकार्य प्रदान किया जाता है।
जिला एफएलएन समन्वयक कुसुम मलिक ने बताया कि नई शिक्षा नीति अनुभव आधारित शिक्षा को महत्त्व देती है। अत: निपुण भारत अभियान के अंतर्गत शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को इसी प्रकार का गृहकार्य प्रदान किया गया। इससे पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी विद्यार्थियों को इसी प्रकार का गृहकार्य दिया गया था। विद्यार्थियों को प्रदत्त गृहकार्य को करवाने में अभिभावकों की विशेष भूमिका रहेगी, जिसमें दादा-दादी या नाना-नानी भी मेंटर की भूमिका में रहेंगे और वे अपने अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को संस्कार, दक्षता, कौशल तथा व्यवहार कुशलता की शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि गृहकार्य की गतिविधियों में विद्यार्थियों को पढ़ने, लिखने, गणना करने जैसे कौशल का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है, वहीं उन्हें अनुमान लगाने, आंकलन करने, विश्लेषण करने जैसी शिक्षा भी दी जा रही है। परिवार के सदस्यों से जोड़कर बनाई गई गतिविधियों में विद्यार्थियों को टेलीविजन व मोबाइल से दूर रखकर अनुभव आधारित सीखने को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गृहकार्य की गतिविधियों में इस बात का भी ध्यान रखा गया कि विद्यार्थियों पर कोई अतिरिक्त खर्च भी न पड़े और मौसम के अनुसार ही शिक्षा संबंधी गतिविधियां करवाई जाएं। कुल 42 में से कम से कम 10 गतिविधियां प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य रहेंगी तथा जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में पीटीएम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इन गतिविधियों के मूल्यांकन पर भी चर्चा की जाएगी। इन गतिविधियों के मूल्यांकन में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। गृहकार्य की गतिविधियों में मुख्य रूप से चारों और उगे हुए फूलों की पहचान व उनकी वृद्धि आदि का माप करना, बाजार में उपलब्ध सब्जियों के नाम लिखना, मूंगफली से दाने निकालना व उन्हें गिनना, प्रतिदिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान लिखना, परिवार के सदस्यों के जूते के नंबर पता करना व उसे लिखना, रसोई घर में प्रतिदिन परिवार के सदस्यों के मदद करना तथा उपलब्ध सभी मसालों, अन्य खाद्य पदार्थों को पहचानना एवं उनके नाम
लिखना।
No Comment.