अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरो को पत्थरों सहित जब्त किया, खनन माफिया पुलिस को देख भागे
यूनुस अलवी
नूंह :
नूंह एसपी नरेंद्र बीजारनिया के नेतृत्व में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह के इंचार्ज इंस्पेक्टर सूरजमल की टीम ने गुरुवार देर शाम पुन्हाना-गोधोला के पहाड़ से अवैध खनन में इस्तेमाल करते दो ट्रैक्टरो को पत्थरों सहित जब्त किया है। वहीं पुलिस टीम को देखते हुए खनन माफिया पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टरो को छोड़कर कर मौके से फरार हो गए। वहीं हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह टीम पत्थरों से भरे ट्रैक्टरो को पुन्हाना थाने में लेकर पहुंची। इस संदर्भ में पुन्हाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटते हुए खनन माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह के इंचार्ज इंस्पेक्टर सूरजमल ने कहा कि उक्त मामले में सूचना मिलते ही टीम तुरंत रेड करने पहुंची। पुलिस टीम को देख खनन माफिया अवैध खनन करते पत्थरों से भरे ट्रैक्टरो को छोड़ फरार हो गए। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अवैध माइनिंग और अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस ओर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमजनों से अपील हैं कि इस संदर्भ में टीम को सूचना दे ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।
फोटो : पुलिस द्वारा जब्त किए अवैध खनन से भरे दो ट्रैक्टरो।
फोटो: अवैध खनन पर कार्रवाई करने वाली हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह
के टीम।
No Comment.