ईवीएम के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा ने नूंह में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह में भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम नूंह तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो लोकतंत्र को बचाने के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश कलवाड़ी और एडवोकेट समय सिंह ने कहा कि भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण 5 जनवरी 2024 को भारत के 567 जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा है । इसी कड़ी में नूंह जिला मुख्यालय पर सेंकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम बेन करने के लिए डीसी की अनुपस्थित में तहसीलदार के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर रमेश चंद संगेलिया, रामकिशन, खेमचंद तंवर, महेन्द्र सिंह सरपंच, अनिल सरपंच, धर्मपाल बक्सी, अर्जुन मेहरा, रवि संगेलिया, विजय कुमार बाघोरिया उजीना, तेजसिंह रोहिल्ला, महाबीर ,गणेशी लाल,समय सिंह सलम्बा, नानक प्रधान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
फोटो: नूंह में पार्टी के बैनर तले ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते भारत मुक्ति मोर्चा के कार्य
कर्ता
No Comment.