पत्रकारों को देंगे आर्थिक सहायता ; यूनुस अल्वी
तसलीम अलवी,
नूंह,
मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के नूंह जिला अध्यक्ष यूनुस अल्वी ने बताया की आगमी 11 जनवरी को फरीदाबाद में होने जा रहे एम डब्ल्यु बी के कार्यकर्म में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर व परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा के हाथों तीन पत्रकारो को आर्थिक मदद दिलवाई जायेगी।
उन्होंने बताया की एम डब्ल्यु बी द्वारा 11 जनवरी फरीदाबाद मैगपाई में “डिजिटल पत्रकारिता व मीडिया एथिक्स” पर संगोश्ठी भी आयोजित होगी।
मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन के नूंह जिला अध्यक्ष यूनुस अलवी ने बताया कि अम्बाला के पत्रकार अनिल कुमार जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है को संस्था 1 लाख रुपए, नुह के पत्रकार अनिल मोहनिया जिनकी 31 जुलाई 2023 को एक हिंसा की कवरेज करते हुए कार जला दी गई उनको एम डब्ल्यु बी संस्था द्वारा 30,000 रुपए व रिवाड़ी के पत्रकार नरेंद्र जिनकी पत्नी की मेजर सर्जरी हुई उन्हें 25 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। इन तीनों पत्रकारों की मदद के लिए सरकार को भी पत्र लिख अपील की जा रही है।
No Comment.