Khabarhaq

जमीला बेगम के निधन पर परिवार को सांत्वना देने पंहुचे केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 

Advertisement

जमीला बेगम के निधन पर परिवार को सांत्वना देने पंहुचे केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 

 

यूनुस अलवी

नूंह,

पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: जमीला बेगम का निधन परिवार को सांत्वना देने शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व गुड़गाँव लोकसभा से सांसद राव इन्द्रजीत सिंह पंहुचे। उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट, चौधरी फजल हुसैन व चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस दुख को सहने शक्ति प्रदान करे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनके परिवार के चौधरी ज़ाकिर हुसैन के परिवार के मरहूम चौधरी मौo यासीन खाँ जी के समय से पारिवारिक संबंध रहे हैं। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन व उनके पिता बहुत गहरे मित्र थे। स्व: जमीला जी ने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। चौधरी ज़ाकिर हुसैन आज भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

केंद्रीय मंत्री के अलावा शनिवार को परिवार को सांत्वना देने पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजरनिया, पूर्व विधायक श् बिमला चौधरी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आजाद मौo, जाहिद हुसैन पूर्व चेयरमैन, पार्षद योगेश तंवर, चेयरमैन सुंदर पहलवान, राजू सरपंच, ब्राह्मण समाज के प्रधान हरीश शर्मा बाॅबी, डाॅo परवेज आलम, फारूख खान पूर्व सरपंच कैराका, राजू नंदा पार्षद सोहना, मनोज बजरंगी व्यापार मंडल प्रधान सोहना, सरदार टीटू मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, महिला जिलाध्यक्ष अंजू बाला, डाॅo नासिर हुसैन, सिटी एस एच ओ ओमबीर, मौलाना असरूद्दीन तेड़, हाफिज लुकमान, कारी जावेद, हाफिज सलीम पानीपत, हाफिज स्वालिहीन, अल्ली प्रधान, हाजी शौकत हुसैनपुर, जुनैद पार्षद, धर्मबीर सिंह धारूहेड़ा, हाफिज तय्यब, मनोज कुमार मलाई वाले, मौलाना हनीफ मालब, हाफिज मौज्जम, मौलाना असजद कासमी मदरसा सनौली, आस मौo एस डी ओ, मौलाना सलीम, कारी इलियास, मौलाना जकरिया घासेड़ा, कारी अतीक नारनोल, करनाल से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिकंदर सलमानी, मौलाना युसुफ, अय्यूब सेक्रेटरी देवला, जाहिद आकेड़ा, अरसद अड़बर, हाफिज शाद, इमरान सरपंच आदि के अलावा सैंकड़ो ईमाम, उलेमा हजरात व गणमान्य ने पंहुचकर मरहूमा जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश

की।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website