नूंह -अलवर 248ए रोड़ के फॉर लेन पर 847 करोड़ रुपए का खर्च आएगा – राव इंद्रजीत सिंह
• मेवात में रेल की सीटी जरूर बजेगी और कोटला झील का होगा विस्तार – राव इंद्रजीत सिंह
•नगीना में सद्भावना कार्यकर्म में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
यूनुस अलवी,
नूंह/नगीना
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शनिवार को नूंह जिला के नगीना पहुंचे। जहां पर उन्होंने मेवात सद्भावना समारोह में शिरकत की। इस मौके पर नूंह जिला के जिला परिषद, ब्लॉक समिति, नगर पालिका, नगर परिषद के चेयरमैन, पंच सरपंच सहित भारी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे।
इसमें मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नूंह हिंसा से मेवात पर एक काला टीका लग गया है। जिससे मेवात ही नही पूरा देश शर्मिंदा हुआ है। मेवात की सबसे पुरानी मांग मेवात को रेलवे लाइन से जोड़ने और कोटला झील का विस्तार करने की थी, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक सड़क को फॉरलेन बनाने के मामले में 10 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक होने जा रही है। जिसका बैठक में फैसला हो जाएगा। वैसे इस सड़क के फोरलेन बनने पर तकरीबन 847 करोड रुपए खर्च आएंगे। उनका कहना है। गांव मालब और भादस में फलाई ओवर बनेगा।
उन्होंने बताया कि नगीना से होडल रोड करीब 40 किलोमीटर सड़क फोर लाइन बनाने की मंजूरी मिल गई है, जिस पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा और कमियों को लेकर मुख्यमंत्री से बात कर, समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। दिल्ली मुंबई एक्स प्रेस वे पर गांव मरोड़ा में कट और गांव यूजीना में दिल्ली की तरफ चढ़ने के लिए कट की गई मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की इस बारे में भी केंद्रीय परिवहन मंत्री से बातचीत की जायेगी।
वही राहुल गांधी की यात्रा पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की ये यात्रा तो उन्होंने पहले भी की थी, क्या फायदा हुआ।
इससे पहले उन्हों समारोह को संबोधित करते हुए नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा की यहां के मुस्लिमो ने हिंदुओं की रक्षा का भरोसा करने का उससे वादा किया था। जो पूरा किया। उन्होंने कहा मेवात का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर होना चाहिए। आज गुरुग्राम प्रदेश को 75/80 फीसदी करीब 40 हजार करोड़ राजस्व देता हैं।
राव इंद्रजीत ने मेवात रेलवे पर कहा की पहले रेलवे विभाग घाटे में चल रहा था। अब मेवात रेल का खाता खुल गया हे आने वाले पांच सालो में मेवात रेलवे लाइन से जुड़ जायेगी। उन्होंने कहा की कोटला झील जो बनी है उसका क्षेत्रफल बहुत कम है उसको बढ़ाने के लिए प्रपोजन सरकार को भेजा गया है।
सद्भावना समारोह में ये प्रमुख लोग मोजूद रहे।
पूर्व विधायक नसीम अहमद,
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,
जिला प्रमुख जान मोहम्मद, सुरेंद्र उर्फ पिंटू उजीना, अर्जुन देव चावला चेयरमैन,
आलम उर्फ मुंडल पूर्व जिला प्रमुख, जाहिद चैयरमैन, मनीष जैन चेयरमैन नगर पालिका झिरका, फजरूद्दीन बेसर सरपंच, चौधरी एजाज खान काटपुरी, ताहिरा बेगम एक्स चेयरपर्सन पंचायत समिति, आरीशा तफज्जुल सरपंच, कर्मइलाही, खुर्शीद राजाका चैयरमैन, औरंगजेब चैयरमैन,
फारुख ब्लॉक समिति चैयरमैन, संजय मनोचा चेयरमैन नगर परिषद नूंह, नसीम सरपंच नगीना सहित काफी पंच सरपंच और प्रमुख लोग मोजूद।
—-
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सामने मेवात कि ओर से चेयरमैन ताहिरा बेगम ने ये मांगे रखी गई
• शहीद हसन खा मेवाती राजकीय चिक्तिसा महाविद्यालय नल्हड़ की हालत में सुधार किया जाए,
• एनएच 248 ए को नूहं से मुंडाका बॉर्डर तक फॉरलाइन करवाया जाए।
• कोटला झील का लगभग 500 एकड़ में विस्तार किया जाए
• मेवात कैनाल का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए ।
• नूहं में हुडा द्वारा जमीन अधिग्रहण कर सेक्टर विकसित करवाए जाए ।
• नूहं से पलवल नूहं से होडल व् बडकली से होडल सड़क चौडीकरण का कार्य जल्द शुरू, करवाया जाए
• नूहं में यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया जाए
• नूहं में सैनिक बोर्ड का कार्यालय बनवाया जाए
• गुरुग्राम से नूहं तक मेट्रो रेलवे लाइन बिछवाई जाए
• सेना में अन्य रेजिमेंट की तरह मेव रेजिमेंट भी स्थापित किया जाए ।
• मेवात कैडर के अंदर वरिष्ठता के आधार पर भर्ती कराई जाए
• नूहं जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किया जाए ।
• गुरुग्राम से अलवर तक रेलवे लाइन बिछाई जाए ।
• ड्राईवर अधिनियम पर पुनर्विचार किया जाए, क्योंकि नूहं में लगभग 80 प्रतिशत लोग ड्राईवर हैं।
• नगीना से तिजारा रोड का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए ।
• मरोड़ा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कट मंजूर करवाया जाए, ताकि तिजारा को सीधा जोड़ा जा सके
• नूहं में मेव भवन / चौपाल का निर्माण करवाया जाए ।
• आकेडा हजार 2 लगभग) कोटला आदि गावों की उपजाऊ भूमि जिसमे किसान पानी भराव के कारण, फसल नहीं उगा सक (एकड़ ऐसे सभी किसानो को मुआवजा दिलवाया जाए,
• मेवात मॉडल स्कूलो को फिर से मेवात विकास एजेंसी) MDAताकि स्कूलो की, के अधीन किया जाए ( हालत के साथ साथ शिक्षा का स्तर भी सुधारा जा सके
• दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ साथ चिलावली, बाजिदपुर तक पे-जयसिंहपुर से बारे – रेल सर्विसे रोड की
तर्ज पर सड़क निर्माण करवाया जाए ।
• खडं नगीना के गावं भादस में गर्ल्स स्कूल को सीनियर सेकेंडरी तक अपग्रेड करवाया जाए ।
No Comment.