पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित दो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी
यूनुस अलवी
नूंह,
अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने ढीडारा बाईपास से एक दस हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित दो को अवैध हथियार गिरफतार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध सदर थाने में अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्हैरवाई शुरु कर दी है।
नूंह जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया की अपराध जांच शाखा तावडू की एक टीम निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गस्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि वकील उर्फ गिज्जल पुत्र तैयब और मोहब्बत उर्फ भुट्टा पुत्र कुर्सीद निवासी जेवँत थाना पुन्हाना जिला नूंह अवैध हथियार समेत बाईपास पर खड़े हैं, जिन्हें दबिश देकर काबू किया जा सकता है।सूचना के मुताबिक एक टीम मौके पर पहुंची तो सरकारी वाहन को देख दो युवक तेज कदमों से चलकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन दोनों को काबू कर लिया।जिन्होंने पूछताछ मे अपनी पहचान वकील उर्फ गिज्जल और मोहब्बत उर्फ भुट्टा बताइ। तलाशी लेने पर वकील से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जबकि मोहब्बत से दो रौंद बरामद हुए। दोनों आरोपियों के विरुद्ध तावडू सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी वकील दस हजार रुपये का इनामी बदमाश था, जिस पर तीन अन्य मुकदमे फरीदाबाद और दो राजस्थान के दर्ज है । राजस्थान के ज़िले सवाई माधोपुर के थाना मानटाउन में दर्ज चोरी के एक मुकदमे में वकील पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है जबकि आरोपी मोहब्बत उर्फ भुट्टा अलवर रामगढ़ के एक मामले में वांछित था। वह मुख्य रूप अवैध शराब की तस्करी
करता है।
No Comment.