जजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद का पार्टी के बड़े नेताओं ने किया स्वागत
• जिला कार्यालय पर किया स्वागत*
• पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरूद्दीन व प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन सहित बड़ी नेताओ ने किया स्वागत
यूनुस अलवी,
नूंह,
नूंह में जेजेपी जिला कार्यालय पर जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद का फूल माला डालकर मीठा मुंह किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभा कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। जिला मेवात का नया संगठन बनाया जाना है।उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से जल्द अच्छे व मेहनती पदाधिकारी बनाने हेतु नाम देने के लिए कहा।बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरूद्दीन व प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने पार्टी को मेवात में और अधिक मजबूती देने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश के कोने-कोने में घूमकर विकास करने में लिए तथा लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के निवारण हेतु चौबीस घंटे तत्पर रहते है। प्रदेश में जेजेपी के प्रति लोगों का विश्वास व जेजेपी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। युवा नेता साकिर हुसैन ने भी जेजेपी पार्टी की नीतियों का बखान कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तारीफ कर पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और मजबूती से काम करने का कार्यकर्तागणों से आग्रह किया। बैठक में नूहँ हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद ,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष आरिफ खान तेड ,व अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नसीम खान,सलमान खान ,अब्दुल हमीद सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व साथीगण उपस्थित रहे।
No Comment.